Admission Fair 2025 : रायपुर। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों और अभिभावकों के लिए एक सुनहरा अवसर रायपुर में दस्तक देने जा रहा है। अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित हायर एजुकेशन फेयर में से एक ‘एडमिशन फेयर 2025’ का आयोजन 20 और 21 मई को रायपुर के बैबिलॉन कैपिटल में किया जाएगा। यह दो दिवसीय मेला सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा और इसमें प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है।

यह फेयर विशेष रूप से कक्षा 12वीं के छात्रों, अभिभावकों तथा वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए है, जो देश और विदेश में उच्च शिक्षा के लिए उपयुक्त विकल्प तलाश रहे हैं।

फेयर में शामिल होंगे देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि

इस एडमिशन फेयर में भारत के 30 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय और कॉलेज भाग लेंगे, जिनमें एमिटी यूनिवर्सिटी, मणिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन, सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिव नाडार यूनिवर्सिटी ,एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी , श्री बालाजी यूनिवर्सिटी, ईस्ट पॉइंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, महिंद्रा यूनिवर्सिटी, परुल यूनिवर्सिटी, निट्टे यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, डीआईटी यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, दी अपोलो यूनिवर्सिटी, अलायंस यूनिवर्सिटी, सेंचूरियन यूनिवर्सिटी,द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) समेत और भी कई प्रमुख संस्थान शामिल हैं.

सीधे करें विशेषज्ञों से संवाद

छात्र यहां सीधे एडमिशन डायरेक्टर्स और प्रतिनिधियों से बातचीत कर पाएंगे और विभिन्न कोर्सेज, फीस स्ट्रक्चर, स्कॉलरशिप्स, पात्रता मानदंड, और प्रवेश प्रक्रिया की सटीक और अद्यतन जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे. अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बोलिया ने कहा, “हम एक बार फिर से रायपुर में ‘एडमिशन फेयर’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं. हमारा उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य से अपडेट रखना और उन्हें सही निर्णय लेने में मदद करना है. यह फेयर उनके ज्ञान का आधार मजबूत करने और एक सफल करियर की दिशा में पहला कदम है.”

छात्रों को देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से जोड़ना है कार्यक्रम का उद्देश्य

फेयर के आयोजक रितेश जयसवाल ने बताया, “यह एडमिशन फेयर बीते दो दशकों से भारत के सबसे प्रतिष्ठित हायर एजुकेशन मेलों में शामिल रहा है. इसका मकसद 12 से अधिक शहरों के छात्रों को देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से जोड़ना है, जिनमें कई संस्थान NAAC से मान्यता प्राप्त और NIRF तथा QS रैंकिंग में शामिल हैं.” अफेयर्स ने भारत के अलावा 15 अन्य देशों में 600 से अधिक एजुकेशन फेयर आयोजित किए हैं और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव रखता है.

जल्द करें पंजीकरण

यह कार्यक्रम https://admissionsfair.in/raipur/?utm_source=rai7 पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए खुला है. आयोजकों ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र पंजीकरण कर अपना स्थान सुरक्षित करें. इस अवसर को न चूकें, आपका भविष्य आपकी तैयारी पर निर्भर करता है.