लखनऊ. आयुष कॉलेजों में अब 4 फरवरी तक प्रवेश की प्रक्रिया होगी. आयुष कॉलेजों में काउंसलिंग की समय सारणी में बदलाव की गई है. पंजीकरण और धरोहर राशि की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई गई है.

अब 27 जनवरी की जगह प्रदेश के आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी कॉलेजों में बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया चार फरवरी तक खत्म होगी. काउंसलिंग बोर्ड के अध्यक्ष और आयुष विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण में आ रही दिक्कत को देखते हुए समय बढ़ाए जाने की बात कही है.

काउंसलिंग बोर्ड के सचिव प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण एवं धरोहर राशि जमा करने की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. पहले यह 11 जनवरी थी. स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 17 जनवरी को होगा. ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग अब 18 से 21 जनवरी के बीच होगी, जबकि सीट आवंटन सूची का प्रकाशन 22 जनवरी को किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर: आयुष विभाग में एडमिशन घोटाला मामले में STF की बड़ी कार्रवाई, पूर्व निदेशक समेत 12 गिरफ्तार

नोडल सेंटर पर मूल अभिलेखों का सत्यापन 24 से 29 दिसंबर तक किया जाएगा. इसमें 26 जनवरी को सत्यापन नहीं होगा. आवंटन पत्र डाउनलोड और संस्था में प्रवेश 26 जनवरी व रविवार को छोड़कर 25 जनवरी से एक फरवरी तक लिया जा सकेगा. अपग्रेडेशन सहित पूरी प्रवेश प्रक्रिया अब 4 फरवरी को समाप्त होगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक