रायपुर- प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों, जो पी.ए.टी.-2018 अथवा पी.ई.टी.-2018 प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं, को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ऑनलाइन काउंसलिंग में 15 जुलाई के पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पी.ए.टी. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जिनका कोई भी रैंक हो ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। महाविद्यालयों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर वे प्रवेश के पात्र होंगे। 15 जुलाई तक ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु पंजीयन न करने वाले अभ्यर्थी महाविद्यालयों में प्रवेश के पात्र नहीं होंगे अर्थात उक्त तिथि तक ऑनलाइन पंजीयन न करने वाले अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में दाखिला नहीं मिल सकेगा।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में पी.ए.टी. 2018 प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश हेतु आवेदन करने एवं ऑनलाइन काउंसलिंग के समस्त चरणों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक ही बार पंजीयन करना होगा। पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि 1 से 15 जुलाई के मध्य पंजीयन कराना आवश्यक होगा। 15 जुलाई के पश्चात पंजीयन की सुविधा नहीं दी जाएगी। पंजीयन एवं आवेदन वेबसाईट  पर जाकर किया जा सकता है। पंजीयन के पश्चात समस्त पंजीकृत अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग द्वारा निर्धारित दिनांक पर सीटों का आबंटन किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि ऑनलाइन काउंसलिंग मंे महाविद्यालयों की सूची अल्फाबेटिक क्रम में दी गई है और अभ्यार्थी अपनी पसंद के अनुरूप महाविद्यालयों का विकल्प भर सकते हैं।

ऑनलाइन काउंसलिंग के प्रथम चरण के तहत 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन फार्म भरने हेतु ऑनलाइन पंजीयन, फीस जमा कर दस्तावेज अपलोड किये जा सकेंगे। 18 जुलाई को सीट एवं महाविद्यालय का आबंटन किया जाएगा। 19 जुलाई से 21 जुलाई तक अभ्यर्थी आबंटित प्रोविजनल सीट को सुरक्षित करने हेतु ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। दस्तावेज परीक्षण हेतु अभ्यर्थियों को 19 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा और 19 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य आबंटित महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। महाविद्यालयों में रिक्त सीटों हेतु द्वितीय चरण की काउंसलिंग 27 जुलाई, तृतीय चरण की चरण की काउंसलिंग 2 अगस्त और अंतिम चरण की काउंसलिंग 8 अगस्त को होगी। निजी महाविद्यालयों में प्रबंधन कोटे की सीटों पर प्रवेश हेतु सीधे संबंधित निजी महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रबंधन कोटे में प्रवेश 13 से 16 अगस्त के मध्य होगा। वे अभ्यर्थी जिन्होंने कृषि स्नातक पाठ्यक्रम-2018 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया पूरा कर लिया है और फीस का भुगतान कर दिया है वे अभ्यर्थी भी अपने पंजीयन फार्म में आवश्यक सुधार अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2018 तक कर सकते हैं। ध्यान देवें कि अभ्यर्थी केवल अपने श्रेणी में सुधार नहीं कर सकते। फार्म में सुधार करते समय अभ्यर्थी अपने महाविद्यालयों की सूची को ध्यानपूर्वक सूचीबध्द् करें, क्योंकि इसी सूची के आधार पर उन्हे महाविद्यालय का आबंटन किया जायेगा। इस हेतु सभी अभ्यर्थी पुनः लॉग इन करें जहॉ पर उन्हें उनके भरे गए फार्म नीचे सुधार हेतु क्लिक करें, और आवश्यक सुधार कर पुनः सबमिट करें एवं अपने एप्लीकेशन फार्म का प्रिंट आउट ले लेवें।