Navodaya Vidyalaya 2025: कक्षा छठवीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो छात्र जेएनवी में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। एडमिशन फॉर्म क्लास 6 के लिए cbseitms.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है। छात्र को जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी।
नवोदय विद्यालय के लिए योग्यता
स्टूडेंट्स केवल उसी जवाहर नवोदय स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं, जिस जिले वे रहते हैं। एडमिशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को निवास प्रमाण पत्र भी सबमिट करना होगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए छात्र का कक्षा 3, 4 और 5 किसी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ाई की होगी। इसके अलावा छात्र का कक्षा 3,4 और 5 पास होना जरूरी है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण इलाकों से आने वाले बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं। बाकी की बची 25 प्रतिशत सीटें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के बच्चों को मेरिट के आधार पर दिया जाता है।
ग्रामीण कोटे से एडमिशन लेने के लिए छात्र का उसके ग्रामीण डिस्ट्रिक्ट के किसी सरकारी स्कूल से कक्षा 3,4 और 5 पास करना जरूरी है। जिन भी छात्रों ने कक्षा 3,4 और 5 की पढ़ाई किसी शहरी स्कूल से पूरी की है, उन्हें शहरी क्षेत्र का ही माना जाएगा, भले ही वह गांव में रहते हों।
Admission के लिए ऐसे करें आवेदन
नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे Click here for Class VI Registration 2025 लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज आपके सामने खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
पासपोर्ट साइज की फोटो।
आधार कार्ड।
सर्टिफिकेट स्टूडेंट्स की डिटेल्स के साथ हेडमास्टर से वेरिफाइ किया हो।
कैटगरी सर्टिफिकेट।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक