रायपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) के मूल विज्ञान केंद्र में पंचवर्षीय एकीकृत एम.एस.सी. पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर में 30-06-2023 से प्रवेश शुरू हो रहा है. प्रवेश परीक्षा (CBS EST-2023 ) में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट सूची समेत काउंसिलिंग से संबंधित अन्य जानकारी PRSU की वेबसाइट www.prsu.ac.in और www.prsuuniv.in पर अपलोड किया गया है.

गणित और जीव विज्ञान समूह में अनारक्षित- 9 सीट, ओबीसी- 3 अनुसूचित जनजाति – 6 और अनुसूचित जाति- 2 निर्धारित है. इस प्रकार गणित समूह में 20 समेत जीव विज्ञान समूह में 20 सीटों में प्रवेश दिया जावेगा. प्रवेश के समय सभी आवश्यक मूल दस्तावेज लाना अनिवार्य है.

30-06-2023 को जीव विज्ञान गणित के अनारक्षित सीटों का प्रवेश और 03-07-2023 को जीव विज्ञान / गणित के आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मूल विज्ञान केंद्र में सुबह 10:30 बजे अभ्यर्थी का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है. प्रवेश के समय सभी मूल दस्तावेज, फोटो और पहचान पत्र व दस्तावेजों की दो सेट छाया प्रतियां लाना अनिवार्य है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg