रायपुर। कोरोना लॉकडाउन में स्कूलों में सालभर से तालाबंदी की स्थिति है. ऐसी स्थिति में आगे की सोच को अंजाम देते हुए सत्र 2012-22 में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में प्रवेश के लिए संशोधित आदेश जारी किया गया है.

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश में शाला प्रबंधन समिति को ऑनलाइन की बजाए ऑफ़लाइन प्रवेश के लिए विकल्प का चयन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पहली कक्षा में कोई भी विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है. वहीं दूसरी कक्षा से बारहवीं तक अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़कर आने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Read more : Chhattisgarh: Chaos at Anganwadi in Bhatagaon After Official Denies Jabs to Middle-Class Individuals 

कक्षा एक में प्रवेश के लिए साढ़े पाँच से साढ़े 6 के बीच उम्र निर्धारित की गई है. लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान जब साइबर कैफे बंद है, स्कूल भी बंद है, तब ग़रीब पालक अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश कैसे कराएंगे.

इसे भी पढ़ें : त्रिपुरा के DM सस्पेंड, शादी समारोह में घुसकर पंड़ित और दुल्हे को जड़ा था तमाचा…