Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथियां घोषित कर दी हैं. सभी स्कूल 21 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच ओरिजिनल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को यह एडमिट कार्ड इसी अवधि में वितरित किए जाएंगे. 

ओरिजिनल एडमिट कार्ड

मैट्रिक परीक्षा के ओरिजिनल एडमिट कार्ड 8 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके बाद स्कूल इन्हें छात्रों तक पहुंचाएंगे. बता दें कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 15,81,079 छात्र और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 12,89,601 छात्र ने आवेदन किया है.

अन्य प्रमुख अपडेट

इंटरनल असेसमेंट और प्रायोगिक परीक्षाएं 21 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक होगी. डमी एडमिट कार्ड को लेकर छात्रों से कहा गया था कि वे अपने डमी एडमिट कार्ड में जरूरी सुधार करवा लें. वहीं, बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार में रिसेप्शन पार्टी में ठांय-ठांय, एक युवक को लगी गोली