Bihar Jobs News: बिहार में 15,000 होमगार्ड पदों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अब अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को डिस्ट्रिक्ट, रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.
एडमिट कार्ड जारी
एडमिट कार्ड में फिजिकल परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र सहित सभी आवश्यक जानकारी दी गई है. फिजिकल परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा, इसके बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा. सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे, जिन्होंने बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया था. बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी ही एडमिट कार्ड देखने के पात्र होंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल वैध प्रवेश पत्र के माध्यम से ही मिलेगा. प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र, दिनांक और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज होगी.
इन जिलों के लिए जारी
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए फिलहाल भोजपुर, मुंगेर, लखीसराय, दरभंगा और पूर्णिया जिलों के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लिए भी प्रवेश पत्र धीरे-धीरे जारी किए जाएंगे. वेबसाइट पर स्पष्ट किया गया है कि शेष जिलों से संबंधित सूचना और प्रवेश पत्र समय पर वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
ऐसे करें डाउनलोड
बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए आसान से चरण फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (onlinebhg.bihar.gov.in) पर जाएं.
- यहां पर उपलब्ध Bihar Home Guard Recruitment 2025 के नीचे यूजर मैनुअल और डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद Download Admit Card आपके सामने दिखेगा.
- अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए प्रवेश पत्र की एक कॉपी अपने पास रख लें.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें