मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच मंडराते युद्ध के खतरे के बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मूल के भारतीय नागरिक गीतकार-संगीतकार और गायक अदनान सामी पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद हुसैन चौधरी से भिड़ गए.
इस कहानी की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पाकिस्तानियों को देश से निकालने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किए जाने की खबर से हुई. फवाद हुसैन चौधरी ने इसे तत्काल लपकते हुए गायक-संगीतकार अदनान सामी के बारे में सवाल कर लिया. और आखिरी में जो अदनान सामी ने जवाब दिया, वह सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है.
भारत की नागरिकता लेकर अब मुंबई में रह रहे पाकिस्तान मूल के अदनान सामी ने फवाद चौधरी का पहले ही गेंद से तगड़ा जवाब देना शुरू कर दिया था. फवाद के अदनान सामी को अप्रत्यक्ष तौर पर भारत से बाहर निकालने जाने को लेकर पोस्ट किया. इस पर अदनान ने जवाब दिया कि अब इस बेवकूफ को कौन समझाए.
इस पर फवाद चौधरी और पर्सनल होते हुए कभी अच्छे खासे मोटे रहे अदनान के पतले-दुबले होने पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे खुद के लाहौरी ऐसा लग रहे हैं कि गुब्बारे से हवा निकल चुकी हो. जल्द स्वस्थ होइए.
इस पर अदनान ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बार भी तुम नहीं समझे मूर्ख गधे… मेरी जड़ें लाहौर से नहीं पेशावर से है. यह सोचकर तुम सूचना मंत्री थे, और सूचना के बारे में कोई सूचना नहीं है, मेरी तो हवा ही निकल गई – तू अभी भी बैलून है. अब मुझे समझ आ रहा है कि तुम्हारे नाम के आगे Ch क्यों लिखा है. मोहल्ले के डुप्लीकेट भांड!!