सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) और पत्नी रोया सामी खान (Roya Faryabi) की शादी को आज 16 साल पूरे हो गए हैं. अपनी शादी 16वीं सालगिरह पर सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए एक प्यारा नोट लिखा है.

सालगिरह पर अदनान ने पत्नी पर बरसाया प्यार

बता दें कि अदनान सामी (Adnan Sami) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी रोया सामी खान (Roya Faryabi) और बेटी मदीना के साथ कई सारी फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ’16 साल पहले मेरी खूबसूरत रोया ने मुझसे ‘हां’ कहा था. तभी से मेरी जिंदगी को आकार मिला. जिंदगी को असली मतलब मिला. मेरी प्यारी रोया, तुम मेरे हर कदम के पीछे मेरी खामोश ताकत रही हो. हर मुश्किल में मेरा सुकून.’

Read More – Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…

बेटी को लेकर लिखी खास बात

अदनान सामी (Adnan Sami) ने बेटी को लेकर आगे लिखा- ‘तुम उस सबसे कीमती तोहफे की मां हो जो भगवान ने हमें दिया. हमारी बेटी मदीना सामी खान. तुम्हें उसे प्यार करते देखकर मुझे प्यार का एक नया मतलब समझ आया है. मेरी जिंदगी सच में तुम दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है. मैं जो भी सपना देखता हूं, जो भी उम्मीद रखता हूं, जो भी दुआ मांगता हूं, उसमें तुम दोनों का नाम लिखा होता है. तुम और मदीना मेरी पूरी दुनिया हो. मेरा दिल इसके चारों तरफ घूमता है.’

सिंगर ने अपनी पत्नी को लेकर लिखा- ‘मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतनी खूबसूरत पत्नी, इतना अच्छा दोस्त और हमारी बेटी के लिए इतनी शानदार मां दी. रोया भगवान का दिया हुआ चमत्कार हो. इसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. शादी की 16वीं सालगिरह मुबारक हो, मेरे प्यार. मेरी जिंदगी को ऐसे प्यार से भरने के लिए धन्यवाद.’

Read More – Karan Johar ने लिया Digital Detox का प्रण, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी …

बता दें कि अदनान सामी (Adnan Sami) और रोया सामी खान (Roya Faryabi) ने 29 जनवरी 2010 में शादी किया था. साल 2017 में उन्होंने अपनी बेटी मदीना का स्वागत किया था. ये उनकी तीसरी शादी है. उनकी पहली शादी 1993 में पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार से हुई थी. दूसरी शादी 2001 में सबा गलदारी से हुई थी.