चंद्रकांत/बक्सर: दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अनुपम कुमार चंदन ने चौसा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उनके साथ मंडल स्तरीय अधिकारियों और निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम मौजूद रही. उन्होंने चौसा में बन रही नई लूप लाइन और विकसित किए जा रहे गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल का जायजा लिया और निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

औद्योगिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा 

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की. उन्होंने निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को जल्द दूर करने और तय समय-सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. रेलवे सूत्रों के अनुसार, इन परियोजनाओं के पूरा होने से माल परिवहन की गति में बढ़ोतरी होगी, जिससे औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

लॉजिस्टिक क्षमता में होगा सुधार 

गौरतलब है कि तेज और निर्बाध माल परिवहन के लिए अमृतसर से कोलकाता तक ‘ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ का निर्माण किया जा रहा है. इसके तहत चौसा में एक अलग प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है, जहां मालगाड़ियों से सामान उतारने और लोड करने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल के विकसित होने से रेलवे की लॉजिस्टिक क्षमता में भी सुधार होगा.

व्यापार को मिलेगी नई गति 

अधिकारियों के मुताबिक इन परियोजनाओं के शुरू होने से माल ढुलाई की लागत में कमी आएगी और व्यापार को नई गति मिलेगी. रेलवे प्रशासन इस कार्य को समय पर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि क्षेत्र में उद्योग और व्यापार को मजबूती मिल सके. निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्य पूरे किए जाएं. स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों को भी इन परियोजनाओं से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि इससे न केवल माल परिवहन सुलभ होगा, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी. रेलवे प्रशासन इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- बिहार: खादीजा नूर को जमानत के साथ मिला उसका प्यार, प्रेमी को पाने के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते पहुंची थी भारत, ढाई साल तक जेल में रही बंद