मुंबई. केंडल जेनर एक ऐसी मॉडल हैं, जिन्होंने कामयाबी के मामले में अमेरिका (America) की बड़ीबड़ी मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया है. केंडल जेनर (Kendall Jenner) ने सिर्फ 14 साल की उम्र मॉडलिंग शुरू की थी.

कैलिफोर्निया में 1995 में जन्मीं केंडल ने 10वीं की भी पढ़ाई भी पूरी नहीं की. पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग करने उतरीं केंडल बेहद कम समय में अमेरिका की सबसे कामयाब मॉडल बन चुकी हैं. कामयाबी का अंदाजा इस बात भी लगाया जा सकता है कि 24 साल की उम्र में आतेआते 10 साल से भी कम समय में केंडल 40 मिलियन डॉलर यानी 300 करोड़ रुपए की मालकिन बन चुकी हैं.

केंडल ऐसी मॉडल हैं जो हर प्रोजेक्ट के लिए सबसे अधिक फीस लेती हैं. वह दुनिया की हाईएस्ट पेड मॉडल हैं. केंडल अपने हॉट अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. वह सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी में से एक हैं. इंस्टाग्राम Instagram पर केंडल के 199 मिलियन लोग फॉलोवर हैं.

सभी फोटो kendalljenner के सोशल मीडिया अकाउंट से