नई दिल्ली. कोरोना से बचाव को लेकर देश में लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. भारत ने टीकाकरण का लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया है. लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वयस्कों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध होगी. विभाग का कहना है कि जिनकी उम्र 18 साल है और उन्होंने दूसरी खुराक लेने के बाद 9 महीने पूरे कर लिए हैं, ऐसे लोग निजी टीकाकरण केंद्रों में बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे.
कोरोना के XE वेरिएंट ने यहां दी दस्तक, ओमीक्रॉन वेरिएंट से 10 फीसदी ज्यादा खतरनाक, जानिए लक्षण…
जारी रहेगा टीकाकरण अभियान
हेल्थ मीनिस्टरी के मुताबिक पात्र आबादी को पहली और दूसरी डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के जरिए चल रहा मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम जारी रहेगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र की आबादी के लिए प्रिकॉशन डोज लगना जारी रहेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक