एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
‘शैतान’ की एडवांस बुकिंग शुरू
बता दें कि पहले लिमिटेड लोकेशन पर ‘शैतान’ (Shaitaan) के लिए प्री टिकट बुकिंग सेवा खोली गई थी, लेकिन बीते दिन ऑनलाइन टिकट-बुकिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ और शो जोड़े गए हैं. वहीं पहले दिन के लिए फिल्म के एडवांस बुकिंग के आकंड़े भी आ गए हैं. ‘शैतान’ (Shaitaan) ने 37.41 लाख का कलेक्शन कर लिया है. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …
एक रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट डे के लिए ‘शैतान’ के पूरे देश में हिंदी के लिए 2डी फॉर्मेट में 15 हजार 145 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. फिल्म को रिलीज होने में 5 दिन है और इस दौरान ‘शैतान’ के एडवांस बुकिंग में अच्छा खासा कलेक्शन करने की उम्मीद है.
‘शैतान’ के ट्रेलर को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें कि फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों से काफी शानादर रिस्पॉन्स मिला. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ‘दृश्यम 2’ की सुपर सक्सेस के बाद ‘शैतान’ में एक बार फिर फैमिली मैन के तौर पर कमबैक किया है. फिल्म में खौफनाक खलनायक के रूप में आर माधवन ने सारी लाइमलाइट बटोर ली है. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …
‘क्वीन’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके निर्देशन विकास बहल ने फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) का निर्देशन किया है. वहीं स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में अजय देवगर और आर माधवन के अलावा ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक