Advance Tax Rules 2025: इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया में एडवांस टैक्स एक अहम हिस्सा है. यह वह टैक्स है जिसे टैक्सपेयर्स को एक साथ न भरकर किस्तों में जमा करना होता है. जिनकी टैक्स देनदारी सालाना 10,000 रुपये या उससे अधिक होती है, उन्हें एडवांस टैक्स भरना अनिवार्य है.
Also Read This: घरेलू निवेशकों का रिकॉर्ड भरोसा: अगस्त में 90,000 करोड़ से ज्यादा की एंट्री, विदेशी बिकवाली के बावजूद बाजार मजबूत

क्या है एडवांस टैक्स? (Advance Tax Rules 2025)
एडवांस टैक्स दरअसल एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को सालभर में किस्तों में टैक्स जमा करने की सुविधा देता है. यह चार किस्तों में भरा जाता है:
- पहली किस्त: कुल टैक्स का 15%
- दूसरी किस्त: कुल टैक्स का 45%
- तीसरी किस्त: कुल टैक्स का 75%
- चौथी किस्त: कुल टैक्स का 100%
Also Read This: Stock Market Update 2025: भारत को 30 साल का सबसे बड़ा झटका, निवेशकों की नींद उड़ी!
किन लोगों को देना होता है एडवांस टैक्स? (Advance Tax Rules 2025)
आमतौर पर वे लोग जिनकी आय पर TDS (Tax Deducted at Source) नहीं कटता, उन्हें एडवांस टैक्स भरना पड़ता है. इनमें शामिल हैं:
- सेल्फ-एम्प्लॉयड व्यक्ति
- फ्रीलांसर
- एनआरआई (NRI)
- शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड से कमाई करने वाले निवेशक
Also Read This: Sensex and Nifty Opening Bell: दबाव में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, RailTel को 210 करोड़ का ऑर्डर; बैंकिंग और IT सेक्टर में तेजी
एडवांस टैक्स भरने की प्रक्रिया (Advance Tax Rules 2025)
टैक्सपेयर्स आसानी से ऑनलाइन एडवांस टैक्स जमा कर सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- E-Pay Tax विकल्प चुनें.
- पैन कार्ड व आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज कर आगे बढ़ें.
- Assessment Year चुनें और Type of Payment में एडवांस टैक्स सेलेक्ट करें.
- राशि भरें और नेट बैंकिंग/डिजिटल पेमेंट के जरिए टैक्स जमा करें.
एडवांस टैक्स न भरने पर क्या होता है? (Advance Tax Rules 2025)
अगर कोई टैक्सपेयर एडवांस टैक्स नहीं भरता है या देर से जमा करता है, तो उसे इनकम टैक्स एक्ट की धारा 234B और 234C के तहत पेनल्टी और ब्याज देना पड़ता है.
- सरकार बकाया टैक्स पर हर महीने 1% ब्याज लगाती है.
- यह स्थिति तब आती है जब आप डेडलाइन तक कम से कम 90% टैक्स नहीं भरते हैं.
Also Read This: यामाहा Yamaha XSR 155 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और अनुमानित कीमत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें