नईदिल्ली. उत्तर-पूर्व के राज्यों में से एक चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश की वादियों में गुरुवार को फिल्म स्टार सलमान खान के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिज्जू और अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने 10 किमी की साइकिल रेस लगाई. अवसर मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल का था.

हिमालय की गोद में बसे अरुणाचल में गुरुवार से मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन शुरू हुआ है. प्रदेश सरकार ने सलमान खान को प्रदेश का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है. वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिज्जू भी लोकसभा में अरुणाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं.

तीन दिनों तक होंगे विविध रोमांचक आयोजन

मेचुका एडवेंचर फेस्टिवल का इस साल छठवां आयोजन हो रहा है. इस तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और राज्य पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से कर रहे हैं. तीन दिनों के दौरान अनेक आयोजन किए जाएंगे, जिसमें प्रोपेल्ड ग्लाइडर और माइक्रो लाइट ग्लाइडर राइड, एरो मॉडलिंग, ट्रेप शूटिंग, पैरा ग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, रैपलिंग, रिवर क्रासिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइबिंग और जोरबिंग का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा स्थानीय व्यंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीतमय शाम का आयोजन किया जाएगा.