रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अन्य सेवाओं पर एस्मा लागू कर दिया है. इसके साथ ही लोगों को जब तक किसी प्रकार की इमरजेंसी न हो तब तक ना तो घर से बाहर निकलें ना ही डॉक्टर के पास ना जाने की सलाह दी गई है.
ऐसी स्थिति में भारत सरकार के गाइड लाइन के निर्देशों के अनुरूप इमरजेंसी सर्जरी और अपाइंटमेंट के आधार पर ओपीडी सर्विसेस देने की सलाह दी गई है. इसके अलावा आम नागरिकों से अपील की गई है कि जब तक किसी प्रकार की इमरजेंसी ना हो, तब तक डॉक्टर के पास न आ जाएं, और घर से ना निकले.
अपनी जिज्ञासाओं के लिए पहले टेलीफोन या वॉट्सएप के ज़रिए अपने डॉक्टर से कंसल्ट करके उसका समाधान कर लें और यदि आपका पारिवारिक डॉक्टर यह महसूस करता है आपको उनके अस्पताल या क्लीनिक आकर परीक्षण कराना जरूरी है तो फिर अपॉइंटमेंट के समय पर डॉक्टर को दिखाएं.