नई दिल्ली। खाने-पीने से पहनावे पर पहरा लगाने के आरोपों को झेल रही केंद्र की मोदी सरकार एक और आरोप में घिरते दिख रही है. इस बार आयुष मंत्रालय द्वारा गभर्वती महिलाओं को दी गई सलाह है.
मोदी सरकार ने गर्भवती महलिाओं को सुझाव दिया है कि वो सैक्स न करें और न ही मांसाहार का सेवन करें. मोदी सरकार के आयुष मंत्रालय ने मदर एंड चाइल्ड नाम की बुकलेट में ये बात कही गई है. इस बुकलेट के मुताबिक गर्भवती महिलाओं से कहा गया है कि वे मन में हमेशा धार्मिक विचार बनाए रखें.
डॉक्टरों ने बताया सलाह को बेकार
हालांकि, डॉक्टर आयुष मंत्रालय की इस सलाह को बेकार बता रहे हैं. उनके मुताबिक अगर गर्भवती महिलाओं में प्रोटीन की कमी होती है या आयरन की कमी होती है तो मीट उनके लिए बेहतर विकल्प है. जो प्रोटीन और आयरन का बेहतर स्त्रोत है. वहीं, सेक्स पर विशेषज्ञों की राय है कि अगर प्रेगनेंसी में किसी तरह की जटिटलता नहीं है तो सेक्स किए जाने से कोई परेशान नहीं होती.