रायपुर। कोरोना काल में भी छालीवुड में सक्रियता बरकरार है. राजधानी के महादेव घाट में प्रणव झा के निर्देशन में ‘डार्लिंग प्यार झुकता नहीं’ की शूटिंग चल रही है, जिसे देखने के लिए छत्तीसगढ़ योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी पहुंचे थे.
‘डार्लिंग प्यार झुकता नहीं’ के निर्माता भारती वर्मा हैं, वहीं निर्देशन प्रणव झा कर रहे हैं, वहीं फिल्म के हीरो मन कुरैशी हैं. छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता निर्देशक अमित जैन भी पहुंचे थे. फिल्म की शूटिंग देखऩे के लिए फिल्म निर्माता-निर्देशक के विशेष आग्रह पर छत्तीसगढ़ योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी पहुंचे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान गौरव द्विवेदी की निर्माता-निर्देशक से प्रदेश की फिल्म नीति को लेकर चर्चा हुई. सलाहकार ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री अमरजीत सिंह भगत के निर्देशन में नई फिल्म नीति बनाई जा रही है, जिसमें कलाकारों के हितों का ध्यान रखा जाएगा.