रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत ने खारकीव में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मुश्किल में फंसे सभी लोग वहां अपने साथ टॉर्च, पैसा और पानी की व्यवस्था रखें. एडवाइजरी में बताया गया है कि यूक्रेन में फंसे सभी लोग अपने हाथ में चौबीसों घंटे आवश्यक वस्तुओं की एक छोटी किट तैयार रखें. इसके अलावा एडवाइजरी में चेतावनी भी जारी की हैं.

आपातकालीन किट में पासपोर्ट, आईडी कार्ड, आवश्यक दवा, जीवन रक्षक दवाएं, मशाल, माचिस, लाइटर, मोमबत्ती,कैश, टॉर्च, पावर बैंक, पानी, प्राथमिक चिकित्सा किट, हेडगियर, मफलर, दस्ताने, गर्म जैकेट, गर्म होना चाहिए. मोज़े और जूते की एक जोड़ी, जैसा भी उपलब्ध रहे.

सरकार ने एडवाइजरी में कहा है कि सभी भारतीय वहां पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें अपनी पूरी डिटेल शेयर करें. दूतावास या नई दिल्ली में कंट्रोल रूम के साथ व्हाट्सएप पर जियोलोकेशन साझा करें. इसके अलावा हर 08 घंटे में जानकारी अपडेट करते रहें. इसके अलावा लगातार हेड काउंट मतलब अपने लोगों की गिनती बनाए रखें.

भारत की तरफ जारी एडवाइजरी में कहा है –

– हवाई हमले, विमान या फिर ड्रोन द्वारा हमले हो सकते हैं,
– मिसाइल हमले,
– आर्टिलरी शेलिंग,
– छोटे हथियार/गोलाबारी,
– ग्रेनेड विस्फोट,
– मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम),
– इमारतें ध्वस्त हो सकती हैं,
– मलबे गिर सकते हैं,
– इंटरनेट जैमिंग,
– बिजली/भोजन/पानी की कमी
– तापमान और भी अधिक गिर सकता है
– मनोवैज्ञानिक आघात/घबराहट जैसी स्थिति हो सकती है
– चोट लगने/चिकित्सा सहायता की कमी
– परिवहन की कमी इसके अलावा सशस्त्र लड़ाकों या सैन्य कर्मियों के साथ आमने-सामने की स्थिति हो सकती है.

क्या ना करें

इसके अलावा सरकार ने चेताते हुए कहा है कि अपने बंकर/तहखाने/आश्रय से हर समय बाहर निकलने से बचें. किसी भी तरह के लोकल प्रोटेस्ट का हिस्सा ना बनें. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के कमेन्ट से बचें. इसके अलावा किसी भी तरह का हथियार न उठाएं. तो वहीं युद्ध भूमि से किसी भी तरह की तस्वीर न ही क्लिक करें और न ही उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें. और एडवाइजरी में युद्ध भूमि से लाइव होने को लेकर भी चेताया गया है.