कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एडवोकेट अनिल मिश्रा को कोर्ट में पेश किया गया। अनिल मिश्रा पर डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाने और अपमानजनक नारे लगाने का आरोप है। एडवोकेट अनिल समेत सात लोगों के खिलाफ साइबर सेल थाने में कल एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने इस मामले में अनिल मिश्रा समेत चार आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया था।

ग्वालियर में एडवोकेट अनिल मिश्रा को क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश किया। इस दौरान अनिल मिश्रा के समर्थक भी नारेबाजी करते हुए कोर्ट पहुंचे। दरअसल, एडवोकेट पर डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाने और अपमानजनक नारा लगाने का आरोप है। कल साइबर सेल थाने में अनिल मिश्रा समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर FIR, जानिए क्या है मामला

एफआईआर दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने देर रात चार लोगों को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि अनिल मिश्रा गुरुवार की रात मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई।

ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी देने SP ऑफिस पहुंचे HC बार असोसिएशन पूर्व अध्यक्ष, अनिल मिश्रा ने अंबेडकर को बताया था अंग्रेजों का एजेंट, वकीलों ने सवर्ण एकता के लगाए नारे, जूते फेंकने की धमकी देने वालों को दिया खुला चैलेंज

आपको बता दें कि अनिल मिश्रा ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर एडवोकेट हैं। उनके खिलाफ भड़काऊ बयान के आरोप में भी क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H