सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश के डबरा में वकील चंद्रभान सिंह मीणा हत्याकांड में आखिरकार पुलिस प्रशासन को झुकना पड़ा है। ग्वालियर ग्रामीण SP धर्मवीर सिंह यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डबरा थाना प्रभारी TI धर्मेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। आपको बता दें कि वकील चंद्रभान मीणा की निर्मम हत्या के बाद डबरा बार एसोसिएशन ने TI पर जांच में लापरवाही और ढिलाई के गंभीर आरोप लगाए थे।  

READ MORE: राजधानी में फिर खूनी संघर्ष: 4-5 बदमाशों ने युवक पर तलवार से किया हमला, हाथ की 4 उंगलियां कटकर हुई अलग 

नाराज वकीलों ने पिछले तीन दिनों से कोर्ट का पूरा कामकाज ठप कर रखा था और TI को हटाने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया हुआ था।  आखिरकार वकीलों के दबाव और आंदोलन के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा और TI धर्मेंद्र यादव को लाइन अटैच कर दिया गया। अब देखना ये है कि हत्याकांड की जांच में तेजी आती है या नहीं। फिलहाल डबरा बार एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H