पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीँ पंजाब के सी.एम. भगवंत मान द्वारा आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई। इस दौरान पंजाब के नए AG को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि गुरमिंदर सिंह को पंजाब के नए AG नियुक्त किया गया है।
पता चला है कि मंगलवार शाम को ही विनोद घई ने अपना इस्तीफा दे दिया था। वहीं बुधवार को दिनभर इस बात की चर्चा होती रही, जिसको लेकर वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा था पंजाब के ए. जी. विनोद घई की छुट्टी तय है और पंजाब में डेढ़ साल के अंदर तीसरा AG लगेगा।
गुरमिंदर सिंह को पंजाब के नए AG नियुक्त
पंजाब के सी.एम. भगवंत मान द्वारा आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई। इस दौरान पंजाब के नए AG को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि गुरमिंदर सिंह को पंजाब के नए AG नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.एम. मान ने ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”आज पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग बुलाई गई…जिसमें नए AG को कैबिनेट द्वारा प्रवानगी दी गई…नए AG के तौर पर गुरमिंदर सिंह के नाम को कैबिनेट ने प्रवानगी दी… साथ ही SYL के मसले को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई… किसी भी कीमत पर एक बूंद भी अतिरिक्त पानी किसी और राज्य को नहीं दिया जाएगा…जल्द मानसून सत्र बुलाने पर भी विचार हुआ…कई अन्य जनहितैषी फैसलों को भी मंजूरी दी”।
- Jio Coin: रिलायंस ने रखा क्रिप्टो वर्ल्ड में कदम, पॉलीगॉन के साथ की साझेदारी…
- ‘PM मोदी की गारंटी मतलब पूरी होने की गारंटी’, बीजेपी सांसद ने किया बड़ा दावा, कहा- हम दिल्ली की सभी मुस्लिम सीटें भी जीत लें तो…
- Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया स्नान, त्रिवेणी संगम पर पूजा
- सड़क पर मौत का सफरः डम्फर और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, जिंदा जलकर 3 लोगों की मौत, जानिए कब और कैसे घटी खौफनाक घटना
- Donald Trump के मेहमान बने मुकेश और नीता अंबानी, शपथग्रहण से पहले आयोजित डिनर में हुए शामिल, देखें अंदर की तस्वीरें-Mukesh Ambani-Nita Ambani