दिल्ली. महाराष्ट्र के नागपुर में एक वकील ने अदालत परिसर में सेशन जज को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट की सातवीं मंजिल पर लिफ्ट के बाहर हुई। वरिष्ठ सिविल जज केआर देशपांडे ने आरोप लगाया कि सहायक सरकारी वकील डीएम पराते ने उन्हें कोर्ट के बाहर थप्पड़ मार दिया। आरोपी वकील एक मामले में जज के फैसले के बाद नाराज था।

सदर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सुनील बोंडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इस बारे में जब जिले के सरकारी वकील नितिन तेलगोटे से बात की गई तो उन्होंने इसकी निंदा की। तोलगोटे ने कहा कि आरोपी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। अगर उसे किसी बात से नाराजगी थी तो उसे उचित ढंग से शिकायत करनी चाहिए थी। समाज वकीलों से इस तरह के आचरण की उम्मीद नहीं करता।