कमल वर्मा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में एडवोकेट मृत्युंजय चौहान सुसाइड केस में एक आरक्षक और एसआई पर मामला दर्ज किया गया है। आत्महत्या के लिए उकसाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मृतक ने बीते 15 दिसंबर को फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी थी। यह पूरी घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में हुई थी।
दरअसल, वकील मृत्युंजय चौहान का शव किराए के मकान में फांसी पर लटका मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। आत्महत्या से पहले मृतक ने एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें लिखा था ‘प्रेम में मुक्ति नहीं मृत्यु है।’ पोस्ट से मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा और जांच आगे बढ़ी।
ये भी पढ़ें: वकील ने लगाई फांसी: सोशल मीडिया पर लिखा- ‘प्रेम में मुक्ति नहीं मृत्यु है’ महिला सब इंस्पेक्टर से 5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, 30 दिसंबर को होने वाली थी शादी

महिला SI से चल रहा था प्रेस प्रसंग
बताया जा रहा है कि मुरैना में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर (युवती) के साथ मृतक का पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की 30 दिसंबर 2025 को शादी भी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही वकील ने आत्महत्या कर ली। यह भी बताया गया कि एडवोकेट मृत्युंजय ने अपनी गर्लफ्रेंड को कमरे में एक आरक्षक के साथ पकड़ा था।
ये भी पढ़ें: ससुर के रूप में हवसी भेड़िया! बहू के रेप केस में काटी जेल, बाहर निकलने पर फिर की संबंध बनाने डिमांड, महिला ने पति के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत
वहीं इस पूरे मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की है। मुरैना में पदस्थ आरक्षक अराफत खान और एसआई प्रीति जादौन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


