देहरादून. आज यानी शुक्रवार को रजिस्ट्रार कार्यालय के सभी कार्य और न्यायालय के कार्य बंद रहेंगे. बस्ते, टाइपिंग, स्टांप वैंडर समेत किसी भी तरह का कोई भी काम नहीं होगा. इसका कारण है अधिवक्ताओं की हड़ताल. अधिवक्ताओं ने पेपरलेस रजिस्ट्री और UCC (यूनिफॉर्म सिविल कोड) के खिलाफ शुक्रवार को हड़ताल की. अधिवक्ता सुबह से ही विधि भवन में इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया.

दोपहर 12 बजे अधिवक्ताओं ने विधि भवन से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली. इस रैली के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए डीएम को एक ज्ञापन सौंपा. इधर प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

इसे भी पढ़ें : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार सख्त, सीएम बोले- उत्तराखंड का मूल स्वरूप बना रहे, सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध

पेपरलैस करने का विरोध

बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा के मुताबिक प्रदेश सरकार ने यूसीसी (UCC) और रजिस्ट्री को पेपरलैस किया है. इसके विरोध में दोपहर विधि भवन से जिलाधिकारी कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली गई. साथ ही जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.