पाक की नापाक करतूत : यहां खेत में उतरा ‘जहाज’, घुसपैठ की आशंका, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी

श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ इलाके के एक खेत में एक गुब्बारा मिला है. इस गुब्बारे पर अंग्रेजी में SGA और Pakistan International Airlines लिखा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ये गुब्बारा जहाज की आकृति का है. ग्रे कलर के इस गुब्बारे को जैसे ही किसानों ने देखा, तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया है. फिलहाल गुब्बारे की जांच की जा रही है.
पाकिस्तान लगातार भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है. पिछले हफ्ते ही श्रीकरणपुर के पास भारत-पाक सीमा पर एक पाक नागरिक ने घुसपैठ का प्रयास किया था, जिसे BSF जवानों ने गोली मारकर घायल किया था और वापस पकिस्तान को सौंप दिया था.
वाट्सएप पर आ रहे तरह-तरह के मैसेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान जिले के लोगों के वाट्सएप पर तरह-तरह के मैसेज भेज कर लालच देने की कोशिश करता है. इसके अलावा पकिस्तान कई बार राजस्थान या पंजाब के रास्ते ड्रोन के जरिए भी अवैध रूप से हेरोइन तस्करी की
नाकाम कोशिश करता आया है.

इसे भी पढ़ें :
- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ख्वाजा का भारत आने का रास्ता हुआ साफ, VISA मिलने के बाद गुरुवार को भरेंगे उड़ान
- T20 में न्यूजीलैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड : 10वीं बार 100 रन के अंदर सिमटी कीवी टीम, गिल ने बल्ले से काटा बवाल, हार्दिक की गेंदबाजी ने लाया भूचाल
- MP में बेखौफ माफिया: वन विभाग की टीम पर बम से किया हमला, बाल-बाल बचे कर्मी
- खबर का असर : मन मुताबिक स्कूल आने वाले सहायक शिक्षकों की छुट्टी, कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित
- नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार: बहला फुसलाकर भगा ले गया था आरोपी, दो महीने तक किया दुष्कर्म