AFC Champions League: भारत में क्रिकेट के बीच धीरे-धीरे ही सही लेकिन फुटबॉल ने भी दर्शकों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. यह सच है कि भारत में क्रिकेट के फैंस करोड़ों में हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के प्रदर्शन को देखते हुए इसके प्रशंसकों की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि भारत में दुनिया के स्टार फुटबॉलर नेमार (Neymar in India) खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वे भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों के सामने अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं. सऊदी प्रो-लीग (Saudi pro league) में नेमार की टीम अल-हिलाल एफसी (Al-Hilal SFC) को एशियन फुटबॉल कंफडेरेशन चैंपियन्स लीग (AFC Champions League) में भारत की मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है.

बता दें कि, मुंबई सिटी एफसी की टीम इतिहास में दूसरी बार एएफसी चैंपियन्स लीग में खेलती नजर आएगी. पिछली बार उसने इस लीग के एक मैच में जीत दर्ज की थी. उस समय मुंबई सिटी एफसी ऐसा करने वाली भारत की पहली क्लब टीम बनी. अब उसकी टीम अपने घरेलू मैदान में नेमार की टीम के साथ मैच खेलते हुए नजर आ सकती है. ग्रुप-डी में मुंबई सिटी एफसी और अल-हिलाल के साथ एफसी नासाजी मजांदरन (FC Nassaji Mazandaran) और नवबहोर (Navbahor FC) को भी रखा गया है. अपनी अद्वितीय उपलब्धियों की बदौलत अल हिलाल एसएफसी निस्संदेह ग्रुप में शीर्ष पर रहने के दावेदार है.

दरअसल, 24 अगस्त को इस लीग के ड्रॉ निकाले गए. इसमें ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार की टीम अल-हिलाल और मुंबई सिटी एफसी को एक ही ग्रुप में रखा गया. इसके बाद से ही नेमार के भारत आने की चर्चा तेज हो गई है. मुंबई सिटी एफसी अल हिलाल के साथ दो मैच खेलेगी जो होम और अवे होगी. मुंबई का घरेलू मैदान पुणे (Pune) हैं, जिसके चलते नेमार यहां पर मैच खेल सकते हैं. पिछले सत्र तक फ्रांस की पेरिस सेंट जर्मन (PSG) से खेलने वाले फॉरवर्ड नेमार को सऊदी के अल-हिलाल एफसी ने लगभग 817 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा है, जो साउदी प्रो लीग में अभी तक का रिकॉर्ड करार है. नेमार और अल हिलाल के बीच दो वर्षों का करार हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें