Afcons Infrastructure IPO 2024: ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल और गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. इस इश्यू को अब तक कुल 36% सब्सक्रिप्शन मिला है.
रिटेल कैटेगरी में इस इश्यू को 36%, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 8% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 72% सब्सक्रिप्शन मिला है.
कंपनी के शेयर 4 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे. इस इश्यू से कंपनी 5,430 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
कंपनी 1,250 करोड़ रुपये के 2,69,97,840 नए शेयर जारी कर रही है, जबकि मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 4,180 करोड़ रुपये के 9,02,80,778 शेयर बेच रहे हैं.
न्यूनतम और अधिकतम निवेश सीमा
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 440 रुपये से 463 रुपये प्रति शेयर रखा है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 32 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.
अगर आप ऊपरी प्राइस बैंड 463 रुपये के अनुसार 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको 14,816 रुपये निवेश करने होंगे. अधिकतम 13 लॉट यानी 416 शेयरों के लिए आवेदन करने पर 1,92,608 रुपये का निवेश करना होगा.
Afcons Infrastructure IPO 2024: इश्यू का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित
इस इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें