Afcons Infrastructure Share: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से 1000 करोड़ रुपये से अधिक का मेगा ऑर्डर मिलने के बाद शुक्रवार को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. बीएसई पर कंपनी के शेयर 6 फीसदी से अधिक बढ़कर 570 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका नया 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है.

फिलहाल एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर 543.85 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर का 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 420.25 रुपए रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 20,010 करोड़ रुपए है.

डीआरडीओ से 1084.54 करोड़ रुपये का ऑर्डर

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को डीआरडीओ से 1084.54 करोड़ रुपये (Afcons Infrastructure Share) का ऑर्डर मिला है, जिसे तीन साल में पूरा किया जाना है. यह ऑर्डर विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में शिप लिफ्ट फैसिलिटी (Ship Lift Facility) के वर्कशॉप उपकरणों की आपूर्ति, मैरीटाइम थिएटर कमांड (एमटीसी) के विस्तार और एसएएफ के निर्माण से संबंधित है.

कंपनी ने इस ऑर्डर के मिलने के बाद अपने कारोबार में वृद्धि का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही सितंबर तक कंपनी ने 19 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर हासिल कर लिए हैं, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है.

आईपीओ 2.77 गुना सब्सक्राइब हुआ

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ अक्टूबर 2024 में आया था, जिसमें कंपनी के शेयरों की कीमत 463 रुपए थी. आईपीओ के बाद 4 नवंबर को कंपनी के शेयरों की कीमत 430.05 रुपए पर लिस्ट हुई.

लिस्टिंग के दिन ही शेयरों की कीमत 474.55 रुपये पर पहुंच गई. कंपनी का आईपीओ 2.77 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें रिटेल निवेशकों का कोटा 0.99 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 5.31 गुना सब्सक्राइब हुआ.