अजय नीमा, उज्जैन। सिंहस्थ 2028 में क्षिप्रा को प्रवाहमान बनाने के लिए सरकार द्वारा सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना बनाई गई है जिसमें क्षिप्रा नदी पर डेम बनाकर क्षिप्रा के जल से सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को स्नान कराया जाएगा। इस परियोजना में 13 गांव के किसान प्रभावित हो रहे है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें विशेष पैकेज के जरिये मुआवजा दिया जाए ताकि किसान अन्य स्थान पर जमीन खरीद सके।

अवैध कॉलोनी बनाने वाले के खिलाफ प्रशासन ने कसा शिकंजाः 3 कॉलोनाइजरों के खिलाफ FIR दर्ज

पत्रकारवार्ता में रखी अपनी मांग

किसानों ने पत्रकारवार्ता में कहा कि हमने पूर्व में भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और क्षेत्रीय विधायक सहित संभाग आयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि जिस प्रकार से विक्रम उद्योग पुरी के किसानों को मुख्यमंत्री द्वारा विशेष पैकेज देकर मदद की गई है उसी प्रकार इस परियोजना के प्रभावित किसानों को भी विशेष पैकेज देकर मदद करें ताकि वह पुनः जमीन खरीद सके।

आश्वासन पर आज तक अमल नहीं

इस परियोजना में प्रभावित कई किसान पूर्ण रूप से भूमिहीन हो चुके हैं जिनके पास अब कोई भूमि नहीं बची है। ऐसे में विशेष पैकेज के माध्यम से वे जमीन खरीद पाएंगे। पूर्व में सिर्फ मौखिक आश्वासन कलेक्टर द्वारा दिया गया है लेकिन आज तक अमल नहीं किया गया। किसानों ने अनुरोध किया कि सरकार उन्हें विशेष पैकेज देकर उनकी मदद करें ताकि वे अपना जीवनयापन ठीक से कर सके। जानकारी दिलीप सिंह सिसोदिया ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H