AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप के सुपर 8 स्टेज का ग्रुप 1 मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सेंट विंसेंट में खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने जीत हासिल की है. अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया है. इस मैच के हीरों गुलबदीन नायब रहे. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 148 रन बनाए. जिसमें इब्राहिम जारदरान ने 51 और गुरबाज ने भी 60 रन ठोके. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बार फिर हैट्रिक ली. एडम ज़म्पा ने दो विकेट हासिल किये.
अफगानिस्तान के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर सिमट गई. टीम के ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रनों की पारी खेली. वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाज गुलबदीन नायब ने 20 रन देकर 4 विकेट झटके. तो वहीं नवीन-उल-हक ने 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराया
अफगानिस्तान की टीम ने किंग्सटाउन के मैदान में बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हराया है. राशिद खान की अगुआई वाली इस टीम ने आज इतिहास रच दिया है. वनडे में अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं जीती है, लेकिन टी20 में दूसरे ही मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से शिकस्त दी और इतिहास रच दिया. पिछले साल हुए वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था, लेकिन मैक्सवेल ने उनसे जीत छीन ली थी.
AFG vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक