काबुल। अफगानिस्तान के पूर्व शीर्ष क्रम के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज एहसानुल्लाह जनत को घरेलू लीग में ‘भ्रष्ट गतिविधियों’ में शामिल होने की वजह से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. जनत पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बुधवार को बताया कि उसने पूर्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज एहसानुल्लाह जनत को ‘भ्रष्ट गतिविधियों’ में शामिल होने पर प्रतिबंधित किया है. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता नवरोज मंगल के छोटे भाई 26 साल के जनत को तीन टेस्ट, 16 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था. जनत के अलावा तीन अन्य खिलाड़ी मैच फिक्सिंग को लेकर जांच के घेरे में हैं.
एसीबी ने बयान में कहा, ”काबुल प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे सत्र के दौरान एसीबी और आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के बाद जनत को सभी प्रकार की क्रिकेट गतिविधियों से पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है. जनत ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है, और भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल की है.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक