अहमदाबाद। आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप में अफगानिस्तान के प्रदर्शन से तमाम क्रिकेट प्रशंसक अचंभित है. सेमीफाइनल तक दस्तक देने की कगार पर पहुंच चुकी अफगानिस्तान टीम के शानदार प्रदर्शन के पीछे उसके तूफानी सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की अहम भूमिका रही. अब रहमानुल्लाह गुरबाज की मैदान के बाहर अपनी नेकदिली से लोगों का दिल जीत रहे हैं.

दरअसल, रहमानुल्लाह गुरबाज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अहमदाबाद की सड़कों पर खुले में सो रहे लोगों को वे रात के तीन बजे चुपचाप जाकर पैसे बांट रहे हैं, जिससे वे दिवाली अच्छी तरह से मना सकें. गुरबाज़ के इस नेकदिली की लोग भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं.

अफगानिस्तान के ओपनर आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से धमाल मचाते हैं. रहमानउल्लाह गुरबाज आईपीएल इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले अफगानिस्‍तान के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 44 गेंद में 6 चौके और 3 छक्‍के ठोक 57 रन बनाए थे. 21 साल के रहमानउल्लाह ने अपने वनडे डेब्‍यू में शतक जड़ा था. इस मामले में भी वह अपने देश के पहले खिलाड़ी थे.

विकेटकीपर बैटर रहमानउल्लाह को बचपन में फुटबाल खेलने का शौक था. दोस्‍त के जोर देने पर उन्‍होंने बल्‍ला थामा. शुरुआत टेनिस बॉल से हुई. हालांकि, रहमानउल्लाह के घरवालों को उनका क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था, इसलिए वह छुपकर प्रेक्टिस करते थे.

किट खरीदने के लिए करनी पड़ी मशक्‍कत

रहमानउल्लाह गुरबाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास क्रिकेट किट नहीं थी. इसके लिए उन्‍होंने एक जुगत लगाई. रहमानउल्‍लाह के पिता नया घर बनाने का जिम्‍मा एक ठेकेदार को दिया था. बकौल रहमानउल्‍लाह, मैंने अपनी किट खरीदने के लिए ठेकेदार से काम मांगा और साथ ही कहा कि इस बारे में घरवालों को ना बताए. हालांकि, यह प्‍लान फेल हो गया. रहमानउल्लाह जब क्रिकेट का सामान लेकर घर पहुंचे तो उनके भाई ने पूछताछ की. इसके बाद राज खुल गया और उन्‍हें काफी डांट पड़ी.

ऐन वक्‍त पर चोरी हो गया बैट

21 साल के रहमानउल्लाह गुरबाज के मुताबिक, जब मेरा सेलेक्‍शन खोस्त प्रोविंस की टीम में हुआ था और एक टूर्नामेंट खेलने काबुल जाना था उससे पहले ही बैट चोरी हो गया. इससे मुझे बहुत सदमा लगा. यह बात बाद जब कजिन को पता चली तो उन्‍होंने 9 हजार अफगानी रुपये उधार लेकर रहमानउल्‍लाह को दिए, जिसके बाद वह काबुल जा पाए.