Afghanistan Cricketer Shapoor Zadran : अफगानिस्तान क्रिकेट से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. वहां का एक दिग्गज क्रिकेटर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने अपने दौर में अफगान टीम को कई मैच जिताए. अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर उसने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. संन्यास के बाद ये खिलाड़ी लाइमलाइट से दूर था, लेकिन अब उसकी सेहत को लेकर आई खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये खिलाड़ी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि अपने दौर के घातक गेंदबाज शापूर जादरान हैं, जो इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शापूर जादरान ने साल 2009 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और अफगानिस्तान के लिए 80 मैच खेले. शापूर वही क्रिकेटर हैं, जिन्होंने युद्ध और कठिनाइयों के बीच देश के लिए खेला और इतिहास रचा. वो अफगान क्रिकेट के शुरुआती दौर के अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.

आखिर शापूर को हुआ क्या है?

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, शापूर इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. वो अस्पताल में एडमिट हैं. शापूर के भाई घमाई जादरान ने 12 जनवरी को फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए शापूर की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि शापूर की हालत चिंताजनक है और वे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आंतरिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह पूर्व क्रिकेटर व्हाइट ब्लड सेल की संख्या काफी कम होने की समस्या से जूझ रहा है. उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उन्हें कौन सी बीमारी है या इलाज कब तक चलेगा, इस संबंध में कोई जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है.

राशिद लतीफ ने की ठीक होने की दुआ

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने शापूर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया और इस खिलाड़ी के स्वास्थ्य पर चिंता जताई. राशिद लतीफ ने लिखा कि क्रिकेट के मैदान का शेर आज जिंदगी की जंग लड़ रहा है. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान का इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें हमारी दुआओं की जरूरत है. हम अपने पड़ोसी खिलाड़ी के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं.

कैसा है शापूर जादरान का क्रिकेट करियर?

शापूर जादरान 6.2 इंच के लंबे कद के तेज गेंदबाज रहे हैं. अफगान टीम के लिए उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 44 वनडे और 36 टी20 मैच खेले. वनडे में उन्होंने 43 विकेट, जबकि टी20 में 37 विकेट अपने नाम किए. यह खिलाड़ी 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में चर्चा में रहा था. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की पहली जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उस मुकाबले में शापूर ने 4 विकेट झटके थे. इस क्रिकेटर ने साल 2025 में संन्यास ले लिया था. उन्होंने करीब 10 साल तक अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट खेला था.