स्पोर्ट्स डेस्क- एशिया कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जहां बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने के फिराक में रहेगी, तो वहीं टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। हलांकि बांग्लादेश की टीम को कल खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने करारी शिकस्त दी है।

भारत-बांग्लादेश मुकाबला

एशिया कप में आज से सुपर फोर के मुकाबले शुरू हो रहे हैं, जिसमें पहला ही मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच आज शाम को खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा, मैच दुबई में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में भारत

मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है, अबतक खेले गए अपने दोनों ही मुकाबले जीते हैं, पहले मैच में हांगकांग टीम को हराया, तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को हराया है। और अब बांग्लादेश से मुकाबला है जहां टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।

टूर्नामेंट में बांग्लादेश

मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेश के प्रदर्शन की बात करें, तो बांग्लादेश की टीम ने कल ही अफगानिस्तान से मुकाबला खेला है, और आज टीम इंडिया के साथ एक बड़ा मैच है, जो बांग्लादेश की टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है। हलांकि अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 136 रन से हराया है, मैच में अफगानिस्तान के राशिद खान हीरो रहे।  तो वहीं बांग्लादेश की टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था।

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल

हलांकि मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल भी हैं, हार्दिक पंड्या चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, शर्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। और उनकी जगह पर तीन नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है, रविंन्द्र जडेजा, दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल को टीम में मौका दिया गया है।