नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मौजूद अफगानिस्तान दूतावास ने रविवार से काम करना बंद दिया. अफगानिस्तान दूतावास ने शनिवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि भारत दूतावास एक अक्तूबर 2023 से काम करना बंद कर देगा. इसके साथ ही दूतावास ने इस फैसले को अफगानिस्तान के हित में बताया.

अफगानिस्तान दूतावास की ओर से जारी तीन पन्नों के बयान में इस फ़ैसले के पीछे तीन वजहें बताई गई. इसमें पहली भारत सरकार से समर्थन न मिलना, दूसरी अफगानिस्तान के हितों की रक्षा से जुड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाना और तीसरी कर्मचारियों की संख्या और संसाधनों में कमी है.

इससे पहले ये ख़बर आई थी कि अफ़ग़ानिस्तान के दूतावास ने अपना कामकाज बंद करने के लिए भारत सरकार को एक पत्र लिखा है. रिपोर्टों में कहा गया था कि दूतावास में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया गया है, और कई राजनयिकों ने पश्चिमी मुल्कों में शरण लेने के लिए भारत छोड़ दिया है.

इस ख़बर पर फ़िलहाल भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.