Delhi IGI Airport: दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। यहां अफगानिस्तान (Afghanistan) का विमान उड़ान भरने वाले रनवे पर उतर गया। गनीमत रही कि इस रनवे पर कोई दूसरा विमान नहीं था। वरना गंभीर हादसा हो सकता था। घटना रविवार दोपहर 12:06 बजे की है, लेकिन सोमवार सुबह मीडिया में आई।

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने विमान के गलत रनवे पर उतरने की घटना को ‘मिरेकल एस्केप’ बताया है। यानी, जब बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना हो, लेकिन किसी संयोग या किस्मत से वह टल जाए।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अफगानिस्तान की एरियाना एयरलाइंस की यह फ्लाइट FG 311 काबूल से दिल्ली आ रही थी। विमान को रनवे 29 Left (29L) पर लैंडिंग की अनुमति दी गई थी, लेकिन पायलट ने गलती से इसे रनवे 29 Right (29R) पर उतार दिया। यह रनवे आमतौर पर टेकऑफ के लिए इस्तेमाल होता है।

गनिमत रही कि उस समय रनवे 29R पर कोई विमान टेकऑफ के लिए मौजूद नहीं था, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। एविएशन अथॉरिटीज ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है कि अफगानिस्तान के एविएशन अधिकारियों को इस गंभीर गलती को लेकर रिपोर्ट भेजी जाएगी।

देहरादून में पक्षी से टकराई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट

इधर, रविवार को ही को मुंबई से उत्तराखंड के देहरादून आ रही इंडिगो फ्लाइट आसमान में पक्षी से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवा कर जांच की गई। फ्लाइट में 186 पैसेंजर सवार थे। फ्लाइट के आगे के हिस्से को कुछ नुकसान पहुंचने की सूचना है। वहीं, इस फ्लाइट से वापस जाने वाले पैसेंजरों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया है। देहरादून एयरपोर्ट डायरेक्टर भूपेश नेगी ने बताया कि शाम 6:40 बजे मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या आईजीओ 5032 एयरबस 320 विमान में पक्षी के टकराए जाने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m