ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान टीम सबके होश उड़ाने वाली है. हम ऐसा यूं ही नहीं कर रहे. इस टीम ने जिस तरह का स्क्वाड चुना है वो बेहद डेंजर दिख रहा है. यह टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार दिख रही है.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में जो 8 टीमें उतरने वाली हैं उनमें अफगानिस्तान भी शामिल है. वही अफगान टीम जिसने पिछले कुछ सालों में अपने खेल से ये बखूबी साबित किया है वो किसी से कम नहीं है. वो ना सिर्फ मजबूत हुई बल्कि खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को मात देकर उसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई. अब ये टीम एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है. 24 अगस्त को जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें स्टार खिलाड़ियों की भरमार नजर आई. टीम को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान का इरादा पूरे एशिया को चौंकाने का है.

बल्लेबाजी में जलवा दिखाएंगे ये खिलाड़ी

एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई अफगान टीम की बल्लेबाजी लाइनअप इस बार संतुलित और दमदार दिख रही है. तूफानी विकेटकीपर बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान जैसे ओपनर आक्रामक शुरुआत देने में माहिर हैं. वहीं, दरविश रसूली और सेदिकुल्लाह अटल जैसे युवा बल्लेबाज तेज स्ट्राइक रेट पर खेलने के लिए जाने जाते हैं. अजमतुल्लाह उमरजई और करीम जनत मिडिल ऑर्डर में मजबूती देंगे, जबकि अनुभवी मोहम्मद नबी जरूरत पड़ने पर पारी संभालने या तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं.

टीम की असली ताकत हैं 6 ऑलराउंडर

अफगानिस्तान के पास ऐसे ऑलराउंडर्स की भरमार है, जो किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम में एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 ऑलराउंडर रखे गए हैं. इनमें मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, और गुलबदीन नायब चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं और अपनी काबिलियत का परिचय दे चुके हैं. उनके अलावा राशिद खान भी हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं. यह बैलेंस उन्हें बाकी एशियाई टीमों से अलग खड़ा खड़ा रहा है.

राशिद के अलावा बाकी स्पिनर भी हैं घातक

अफगानिस्तान की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है. राशिद खान और मुजीब उर रहमान की स्पिन जोड़ी पहले ही विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुकी है. इन दोनों के अलावा अल्लाह गजनफर और नूर अहमद जैसे युवा स्पिनर टीम में शामिल हैं. इन 4 स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा.

तेज गेंदबाजी भी दिख रही दमदार

अगर अफगान टीम के पेस डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो वो भी बेहद मजबूत है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और गुलबदीन नायब नई गेंद और डेथ ओवर में खतरनाक साबित हो सकते हैं. वहीं अपनी गति के लिए पहचान रखने वाले फरीद अहमद मलिक बैकअप पेसर के तौर पर मौजूद हैं.

ASIA CUP 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी

रिजर्व खिलाड़ी: वफीउल्लाह तारखिल, नांग्याल खरोटे, अब्दुल्ला अहमदजई