रायपुर. शहर के गुंडे, बदमाशों के लिए विधानसभा चुनाव आफत बनकर आ गया है. आचार संहिता लागू होने के दौरान रायपुर पुलिस के पास जिलाबदर के 66 प्रकरण आए हैं, 3 मामलों में पुलिस ने जिलाबदर की कार्रवाई की है. वहीं गुंडा सूची, हिस्ट्रीशीटर और वारंटियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
103 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई
एसपी अमरेश मिश्रा ने आचार संहिता के दरम्यान की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि जिलाबदर में 66 प्रकरण आए, तीन लोग को जिलाबदर किया गया है. वहीं रासुका के तहत 1 प्रकरण पेश हुआ है. जिले के 318 हिस्ट्रीशीटर में से 103 के खिलाफ कार्यवाही की गई है. गुंडा सूची में शआमिल 464 में से 224 पर कार्यवाही की गई है. इसके अलावा 7728 वारंटियों को तामील किया गया है. शस्त्र लाइसेंस 1729 में 1283 को जमा कराया गया है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 18755 प्रकरण में 6111100 की जुर्माना राशि वसूल की गई है.
जिले में मौजूद है पर्याप्त बल
चुनाव को लेकर रायपुर पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने लोगों के नाम संदेश देते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस सख्त है. उन्होंने रायपुर पुलिस, क्राइम स्टॉपर पर भी लोगों से किसी भी तरह की सूचना देने का आग्रह करते हुए कहा कि जानकारी पर तत्काल कार्यवाही होगी. एसपी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बल मौजूद है.