नई दिल्ली. भारत इस बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके को खास बनाने के लिए इस बार भी विदेशी मेहमान को बुलाया गया है. खास मौके और खास बनाने के लिये अफ्रिकी-अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन को भी न्योता दिया गया है. मैरी मिलबेन (Mary Millben) को विदेश मंत्रालय और आईसीसीआर (ICCR) द्वारा आमंत्रित किया गया है.
सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) वही हैं, जो ओम जय जगदीश हरे खूब सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने सभी भारतीयों का मन मोह लिया था. मैरी मिलबेन अमेरिका की पहली ऐसी कलाकार हैं, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ICCR ने न्योता भेजा है. इसी के साथ वो अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली आधिकारिक गेस्ट बन गई हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और पीएम मोदी और की तारिफ की
सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की थी. मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी को एक दूरदर्शी नेता बताया. उन्होंने ये भी कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी सही नेता हैं. अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक महान नेता हैं.
इसके साथ ही, मैरी मिलबैन ने भारत की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की भी खूब तारीफ की. मैरी मिलबेन ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति के बारे में पढ़ा है. वह आदिवासी समुदाय से संबंध रखती हैं. पहले वे राज्यपाल बनीं और अब राष्ट्रपति बनकर ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की युवा लड़कियों की प्रेरणा हैं.
ये है वो गाना- US singer Mary Millben sings Om Jai Jagdish Hare 👇
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक