मुंबई. पिछले कई दिनों से इंटरनेट पर तंजानिया के Kili Paul का वीडियो छाया हुआ है. Kili Paul बॉलीवुड के गानों पर रील्स बनाकर काफी ज्यादा फेमस हो गए हैं. वहीं, अब Kili Paul ने Nora Fatehi और Guru Randhawa के गाने पर डांस वीडियो अपलोड किया है. जिसके बाद Nora Fatehi ने Kili का वीडियो शेयर करते हुए खुशी जताया हैं.

https://www.instagram.com/p/CX3uCAlJ2FC/

इसे भी पढ़ें – वाराणसी में शुरू हुआ काशी फिल्म महोत्सव का पहला संस्करण, स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा महोत्सव … 

अफ्रीका के Tanzania के Kili Paul और Neema इंटरनेट पर अपनी अजग-गजब वीडियो से सनसनी मचाते रहते हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. दोनों भाई बहन ने बेहद कम समय में इतनी ज्यादा सफलता अपनी काबिलियत के दम पर हासिल की है. जो हर किसी के जुबां पर भी है. खैर जब Kili ने Nora Fatehi के इस गाने पर रील बनाया तो मानों तलहका मच गया.

https://www.instagram.com/p/CX6MECwJRUl/

इसे भी पढ़ें – Kapil Sharma ने फिल्म RRR को लेकर Alia Bhatt से किया ऐसा सवाल, सुनकर शरमा से लाल हो गई एक्ट्रेस … 

बता दें इस नए ट्रैक को गुरु रंधावा और जहरा एस खान ने अपनी आवाज से सजाया है. जिसे रश्मि विराग ने लिखा है और Tanishk Bagchi ने कंपोज्ड किया है. इस वीडियो को टैलेंटेड बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा क्यूरेट, डिजाइन और डायरेक्ट किया गया है. ये गाना 21 दिसंबर 2021 को रिलीज किया गया है, रिलीज के बाद ही ये गाना बेहद पसंद किया जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/CXyhsrVrt39/

https://www.instagram.com/p/CXtectOMYy5/