नई दिल्ली। G20 शिखर सम्मेलन का समापन हो चुका है, लेकिन इसकी धमक आने वाले कई महीनों तक सुनाई देगी. इसी कड़ी में कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) अध्यक्ष अज़ाली असौमानी ने आयोजन के लिए भारत की प्रशंसा करते हुए चीन से देश को आगे बताया है.

अज़ाली असौमानी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत दुनिया की 5वीं बड़ी महाशक्ति है, इसलिए अफ्रीका में भारत के लिए पर्याप्त जगह है. हम यह भी जानते हैं कि भारत इतना शक्तिशाली है कि वह अंतरिक्ष में जा चुका है. हमें बस समन्वय करने की जरूरत है. भारत आबादी के मामले में महाशक्ति है, भारत तो अब चीन से आगे चला गया है.

वहीं G20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता की घोषणा पर अज़ाली असौमानी ने कहा कि मैं रोने वाला था. यह मेरे लिए बहुत बड़ी भावना थी. क्योंकि हमने सोचा था कि बहस होगी और फिर कोई निर्णय लिया जाएगा, लेकिन शिखर सम्मेलन की शुरुआत में ही घोषणा की गई कि हम सदस्य हैं.