महाराजगंज. शादी के 10 दिन बाद नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई. बताया जा रहा है कि वो अपने साथ 50 हजार रुपए कैश, गहने और मोबाइल फोन लेकर फरार हुई. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह घटना महाराजगंज जिले के स्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की है. युवती की शादी 25 अक्टूबर को हुई थी. लड़की और लड़का पक्ष महाराजगंज जिले के परतावल इलाके के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक इस शादी से नाराज विवाहिता के प्रेमी ने उसके ससुराल जाकर हंगामा भी किया था. फिर ससुराल वालों ने बहू के मायके वालों को इस घटना की जानकारी दी. साथ ही सवाल किया कि अगर उनकी बेटी का शादी से पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था तो उन्होंने शादी क्यों की. इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें – नई दुल्हन ने एक रात रुकने के बाद किया ये काम, दूल्हे के उड़े होश
इस पर दुल्हन के पिता ने परतावल चौकी में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि एक युवक उनकी शादीशुदा बेटी को परेशान कर रहा है और शादी से पहले भी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. लेकिन शनिवार सुबह दुल्हन अपने मायके से फरार हो गई. साथ ही मायके के 50 हजार रुपए जो उन्होंने घर बनाने लिए रखे थे. ससुराल से मिले लाखों के गहने और मोबाइल फोन लेकर गई. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक