रायपुर- छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के पदाधिकारी आशीष राम और साधेलाल पटेल पिछले 13 वर्षों की लड़ाई के बाद बरी हुए हैं. छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि आज शिक्षाकर्मियों के लिए एक बड़ा फैसला आया. छत्तीसगढ़ शिक्षा कर्मी संघ के बैनर तले 2006 में हुए हड़ताल जिसमें जय स्तंभ चौक में चक्काजाम व प्रदर्शन के मामले में शिक्षाकर्मियों पर लाठीचार्ज के केस में प्रदेश महामंत्री आशीष राम (सुकमा) व ब्लाक अध्यक्ष साधेलाल पटेल (बिल्हा, बिलासपुर) के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध करके न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था.
जिस पर लगातार 13 वर्षों तक पेशी चलता रहा, आज 8 जनवरी को जिला अदालत रायपुर में नयायाधीश सुमित कपूर के कोर्ट में सुनवाई हुई. एडवोकेट राजेश वर्मा ने पैरवी की और आज 13 वर्षों के लंबे समय के बाद शिक्षाकर्मी संघ के इन दोनों लीडरों को कोर्ट ने बाईज्जत बरी किया.
इस पर आशीष राम ने कहा कि सभी साथियों की दुआ थी, अंत में सच की जीत हुई. इस समय में हम दोनों का जिन साथियों ने प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग किया. विशेष तौर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, मनोज सनाढ्य, आयुष पिल्लै, वाजीद खान, हेमेंद्र साहसी, बसंत चतुर्वेदी, उमेंद गोटी, संजय उपाध्याय, विवेक दुबे, शैलेश सिंह, कुलदीप चौहान, कमल नारायण गौरहा, सभी प्रांतीय पदादिकारी, जिलाध्यक्ष, सुकमा जिले के किरण मरकाम, कौशिक, दुजल पटेल, कोमल देव, चैतू सेठिया, कृष्णा पुजारी एवं सभी को धन्यवाद देता हूं.
हर परिस्थित में साथियों के साथ खड़ा रहेगा शिक्षक संघ
प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि हमारे जांबाज साथी प्रदेश महामंत्री आशीष राम (सुकमा) व ब्लाक अध्यक्ष साधेलाल पटेल (बिल्हा,बिलासपुर) ने बड़ी लंबी लड़ाई लड़ी. 13 वर्षों तक की इस लड़ाई में कई उतार चढ़ाव आने के बाद भी डटे रहे. हम संघ की ओर से बधाई देते हैं. संघ हर परिस्तिति में आपके साथ रहा. आज कोर्ट ने बरी करके ये साबित कर दिया सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं. आज सत्य की जीत हुई. पंचायत पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ हर परिस्थित में अपने साथियों के साथ खड़ा है और रहेगा.