स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में मुकाबला जारी है, जहां मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है. वेस्टइंडीज की पहली पारी 311 रन पर सिमट गई है, तो वहीं टीम इंडिया भी अपनी पहली पारी में 300 पार पहुंच चुकी है. वेस्टइंडीज की पहली पारी को समेटने में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बड़ा रोल अदा किया.
उमेश ने झटके 6 विकेट
मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली ही पारी में 6 विकेट निकाले, और अपने इसी शानदार गेंदबाजी की बदौलत उमेश यादव ने वो कारनामा कर दिखाया है जो 19 साल पहले जवागल श्रीनाथ ने किया था.
19 साल बाद हुआ है ऐसा
उमेश यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट हासिल किया, और अपने इसी कारनामे के साथ ही उमेश यादव ने वो कर दिखाया जो 19 साल तक कोई तेज गेंदबाज भारतीय सरजमीं पर नहीं कर सका था. दरअसल उमेश यादव जो कि तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 6 विकेट लेने का कारनामा किया. और ऐसा भारतीय सरजमीं पर किसी तेज गेंदबाज ने 19 साल बाद किया है. उमेश यादव से पहले जवागल श्रीनाथ ने मोहाली टेस्ट मैच में 1999 में ये कमाल किया था. उमेश यादव 40 टेस्ट मैच की 77 टेस्ट पारियों में 113 विकेट लेने का करिश्मा कर चुके हैं.