अंकुर तिवारी, धमतरी। जिले के दुगली में धान खरीदी केंद्र खाेलने की मांग को लेकर बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. स्टेट हाइवे पर चल रहा किसानों का चक्काजाम पुलिस प्रशासन के प्रयासाें के बाद भी नहीं खाेला जा सका है. किसान खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
बता दें कि जिले में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है. दुगली सहित 6 ग्राम पंचायतों के करीब 1200 पंजीकृत किसान धान बेचने डोंगरडुला केंद्र नहीं गए, वे दुगली में खरीदी केंद्र नहीं खोलने से गुस्से में है. स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर सड़क पर डेरा डाल दिया है. नाराज किसानों को मनाने आए नगरी एसडीएम को भी वापस लौटना पड़ा. किसान कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े हैंय असल में, किसान करीब 20 साल से दुगली में खरीदी केंद्र खोलने की मांग करते आ रहे हैं. हर बार उन्हें आश्वासन मिला. धान बेचने 20 से 25 किमी दूर डोंगरडुला जाना पड़ता है, रास्ता खराब है. ऐसे में तुरंत नहीं बिकने पर दूसरे दिन ले जाना पड़ता है.
किसानों ने जिला प्रशासन को दुगली में खरीदी केंद्र खोलने की मांग रखी. 29 नवंबर तक पूरी नहीं हुई इसके बाद 30 नवंबर को सुबह 10 बजे स्टेट हाईवे पर दुगली हाईस्कूल के पास सड़क किनारे पंडाल लगाकर प्रदर्शन शुरू किया गया. देर-शाम तक जिला स्तर के अफसर किसानों से मिलने नहीं आए. करीब रात 12 बजे किसान सड़क पर उतर गए, और वाहनों को आने-जाने से रोककर चक्काजाम शुरू कर दिया.
मंगलवार को नगरी एसडीएम जितेंद्र कुर्रे, तहसीलदार, दुगली टीआई और दूसरे पुलिस अफसरों ने समझाया, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे, लिहाजा अफसरों को लौटना पड़ा.
किसान संघर्ष समिति के किसान मयाराम नागवंशी, जगन्नाथ ध्रुव, बंशीलाल सोरी, तुलसीराम मंडावी, शिवप्रसाद नेताम ने बताया कि दुगली में धान खरीदी केंद्र खोलने 20 साल से मांग कर रहे हैं. हर साल 2 से 3 बार जिला प्रशासन को आवेदन दे रहे हैं. हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. इसलिए विराेध प्रदर्शन शुरू किया है. मांग पूरी नहीं होने पर किसान रायपुर तक सत्याग्रह आंदोलन करेंगे. इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार हाेगा. प्रदर्शन में दुगली, मुनईकेरा, गोहाननाला, बांधा, कौहाबाहरा, मोहमल्ला, गुडर्रापारा, कोलियारी, पालगांव, कोरामुड़, दिनकरपुर, जबर्रा, देवगांव सहित अन्य गांव शामिल हैंय इन गांवों के करीब 1200 किसान पंजीकृत है. किसानों के चक्काजाम से स्टेट हाइवे पर वाहनों की कतार लगी हुई है, और लोग परेशान हैं.