नई दिल्ली। बीजापुर में शनिवार को हुए नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत ने दिल्ली तक हलचल मचाई हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम चुनाव प्रचार को बीच में छोड़ते हुए हमले पर चर्चा के लिए दिल्ली में विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

गृह मंत्री के साथ बैठक में गृह मंत्रालय के अलावा सीआरपीएफ, आईबी और नक्सल डीविजन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. ऑपरेशन लांच कर रहे हैं, डेढ़ सौ से दो सौ नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर सुरक्षा बलों ने हमला करने की रणनीति बनाई थी, लेकिन इस हमले में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है.

सीआरपीएफ के डीजी करेंगे रिव्यू मीटिंग

बता दें कि नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत पर गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा के साथ सीआरपीएफ के डीजी को रायपुर जाने के लिए कहा है. इस पर सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह रायपुर पहुंच गए हैं. यहां वे सीआरपीएफ के आईजी व डीआईजी से रिव्यू मीटिंग करने के बाद घटनास्थल का जायजा लेने जगदलपुर भी जा सकते हैं.