‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से लेकर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) तक कई सीरियल में में अपनी एक्टिंग करने वाली टीवी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) ने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर लिया है. एक्ट्रेस ने 23 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अब एक्टर संदीप बसवाना (Sandeep Baswana) से शादी किया है. शो में प्यार होने के बाद से ही ये कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा था.

अश्लेषा-संदीप ने रचाई शादी
बता दें कि अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने शादी की फोटो शेयर किया है. सामने आए फोटोज में ये कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबा हुआ दिख रहा है. इस कपल ने 16 नवंबर 2025 को वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में एक प्राइवेट शादी किया है. इस शादी में सिर्फ परिवार व करीबी लोग शामिल हुए थे.
Read More – Shraddha Kapoor के पैर में लगी चोट, बीच में रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग …
संदीप की मिसेज बन खुश एक्ट्रेस
सामने आए शादी की फोटो में अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) ने पिंक कलर की साड़ी के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहन रखा है. साथ ही सटल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लिट किया है. वहीं, उनके पति और एक्टर संदीप बसवाना (Sandeep Baswana) की बात करें तो उन्होंने आइवरी कलर की शेरवानी पहना है, जिसमें वो काफी जच रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “और बस ऐसे ही हमने मिस्टर और मिसेज के रूप में एक नए चैप्टर में एंट्री की. ट्रेडिशन ने हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली. हम सभी आशीर्वादों के लिए शुक्रगुजार हैं. मैं बस कहना चाहती हूं जस्ट मैरिड.”
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
शादी के सवालों से थक गया था कपल
एक्टर संदीप बसवाना (Sandeep Baswana) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शादी के सवाल से थक चुके थे. उन्होंने कहा, “इतने सालों से साथ रहने के बावजूद शादी क्यों नहीं कर रहे हैं, ऐसे सवालों के जवाब देते-देते हम थक गए थे. मेरे मन में, अश्लेषा और मैं हमेशा से शादीशुदा थे.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

