स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के 2 विश्वकप जिताने वाला धाकड़ खिलाड़ी मैदान में एक बार फिर खेलते हुए नजर आएगा. ये खिलाड़ी एक बार फिर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आने वाला है. ऐसे में इस खिलाड़ी की मैदान में वापसी की खबर आते ही फैंस में खुशी की लहर देखी जा रही है.
बता दें कि, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 17 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भी खेलते नजर आने वाले हैं. गौतम गंभीर ने खुद लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में खेलने की पुष्टि की है. गौतम गंभीर ने क्रिकेट को अलविदा कहकर राजनीति का दामन थाम लिया था, इसके बाद अब वह 4 साल बाद एक बार फिर मैदान में बल्ला थामे दिखाई देंगे.
गौतम गंभीर ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा जारी प्रेस रिलीज में दिए बयान में कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने 17 सितंबर से आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भाग लेने के लिए कमिट किया है. मैं एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए उत्साहित हूं. वर्ल्ड क्रिकेट की चमक-दमक के साथ एक बार फिर कंधे से कंधा मिलाकर चलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात होगी. वहीं लीग के सीईओ रमन रहेजा ने भी गंभीर के खेलने पर कहा, ‘क्रिकेट के मैदान पर गंभीर के योगदान को कौन भूल सकता है. गंभीर ने भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक